रायगढ़:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के चाप कछार में हाथी के हमले से महिला की मौत हो गई। मामले की जानकरी मिलते ही वन अमला हरकत में आया और वनाधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाई जुट गए हैं।
जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मंडल बोरो वनपरिक्षेत्र क्षेत्र के चाप कछार ग्राम में हाथी के हमले से हुई महिला की मौत की ख़बर के बाद वन अमला हरकत में आ गया। वनाधिकारी चाप कछार पहाड़ पहुंचकर आगे की कार्यवाई में कर रहे हैं।
बताया जा रहा है चाप कछार ग्राम एक बीहड़ क्षेत्र है और चारों ओर से पहाड़ व जंगलों से घिरा हुआ है। जंगल के बीचों-बीच 10 से 15 परिवार निवासरत हैं, जहां बीती रात करीब 7 बजे हाथियों के एक दल का हमला हो गया। हाथी को आते देख कुनबे में भगदड़ मच गई।
उसी बीच बताया जा रहा है कि देवकुमारी अहीर नामक 50 वर्षीय महिला हाथी के जद में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाकी अन्य ग्राम के लोगों ने इधर-उधर छिपकर कुछ पेड़ों में चढ़कर रात गुजार कर अपनी जान बचाई है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही संबंधित कुछ वनकर्मी मौके के लिए रवाना हो गए। लेकिन बता दें, हाथियों की मौजूदगी के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मी ट्रैक्टर के माध्यम से काफी जद्दोजहद बाद घटना स्थल पहुंच सके और घटनास्थल जायजा लिया। रविवार सुबह वन विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रहे हैं।
]]>