Budhwar Ke Upay: बुधवार को इन उपायों से मिलेगा गणेश जी का आर्शीवाद, कर्ज से भी मिलेगी मुक्ति

Swati
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
Budhwar Ke Upay: बुधवार को इन उपायों से मिलेगा गणेश जी का आर्शीवाद, कर्ज से भी मिलेगी मुक्ति
Jan 25th 2022, 11:45, by Pankaj Mishra

Budhwar Ke Upay:

आज साल 2022 के जनवरी महीने का चौथा और माघ महीने का दूसरा बुधवार है। शास्त्रों बुधवार का संबंध बुध ग्रह के साथ-साथ भगवान शिव जी के पुत्र भगवान गणेश जी से है और यह दिन विध्नहर्ता को समर्पित है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। मान्यता के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश  की पूजा करने से विशेष लाभ होता है।

हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है।

आज बुधवार है। 

बुधवार के दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है, क्योंकि श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वे स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं।

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। मान्यता है कि इनके आशीर्वाद से कार्यों में विघ्न नहीं पड़ता है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। मान्यता के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश  की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। 

मंगलमूर्ति श्री गणेश जी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं, कहा जाता है की इनका ध्यान करने मात्र से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां हल हो जाती है। इसी कारण तो किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले श्री गणपति जी का न सिर्फ आवाहन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है। 

नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।

इस दिन

'गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः' 

या फिर

'ओम गं गणपतये नमः'

मंत्र (Mantra) के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन। 

ऐसे में आज हम आपको गणेश जी के कुछ आसान उपाय बताते हैं, जिनको करने से आप पर भी गणेश जी की विशेष कृपा रहेगी।

अगर आप अपने सभी विघ्नों, बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन ये उपाय आजमाकर देखें।

बुधवार के उपाय (Budhwar Ke Upay)

- बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें।

- श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं।

- हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।

- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें।

- श्रीगणेश को सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।

- गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।

- मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें।

- गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें।

बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

(Budhwar Ke Totke)

- बुधवार के दिन किसी से उधार लेनदेन नहीं करना चाहिए। इस दिन उधार लेनदेन करने से संचित धन में कमी आती है।

- बुधवार के दिन टूथपेस्ट, ब्रश और कोई भी ऐसी चीज जो बाल से संबंधित है उसे नहीं खरीदना चाहिए।

- बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।

- बुधवार के दिन पान न खाएं. माना जाता है कि बुधवार के दिन पान खाने से धन की हानि होती है।

- बुधवार के दिन को दूध जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे खीर बनाना, दूध उबलना आदि।

- बुधवार के दिन पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।  

- बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।

- इस दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें।

- बुधवार के दिन कोई किन्नर रास्ते में आतेजाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए।

- इस दिन  किसी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए।

- बुधवार के

दिन घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

- बुधवार के दिन इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें।

- इस दिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए।  

- बुधवार के दिन मेंहदी लगाना भी सुहाग के लिए शुभ होता है।

कहते हैं कि अगर कोई बुधवार के दिन इन कामों करता है तो उसे बुध ग्रह के कोप का भाजन बनना पड़ता है और फिर उसके जीवन पर इससे नकारात्मक असर पड़ता है। बनी किस्मत भी बिगड़ जाती है और जीवन में अंधेरा छा जाता है।

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)