ब्रांडेड के नाम से बेचे जा रहे थे नकली कपड़े, जींस- टी-शर्ट समेत भारी तादाद में नकली माल जब्त
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
मध्य प्रदेश में इंदौर क्राईम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए, ब्रांडेड कंपनी के नाम से कपड़े बेचने वाले बालाजी फैशन गारमेंट शॉप पर छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान आरोपी के गारमेंट शॉप बालाजी फैशन से सुपर ड्राय कंपनी के लोगो व स्टीकर लगे 40 नग जींस-पेंट, 44 नग ट्रैकसूट,153 टी–शर्ट, 24 नग लोवर कुल सामान कीमत 1 लाख रुपए का जप्त किया। पुलिस ने आरोपी चयन मोदी के विरुद्ध अपराध धारा 51 व 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपर ड्राय कंपनी के नाम का दुरुपयोग करते हुए, मल्हारगंज क्षेत्र के हुकुमचंद मार्ग पर बालाजी फैशन दुकान पर कपड़े सस्ते दामों में बेचे जा रहे हैं, जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है बल्कि कपड़ों की गुणवत्ता खराब होने से कपड़ा निर्माता कंपनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है।
इस प्रकार से बिक्री करने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है। साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है, जो कि सुपर ड्राय कंपनी पर भरोसा होने पर उनके नाम से कपड़े की खरीदी करते हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मल्हारगंज क्षेत्र के हुकुमचंद मार्ग पर बालाजी फैशन शॉप पर दबिश दी।
जानकारी के अनुसार आरोपी दुकान संचालक चयन मोदी निवासी हुकुमचंद मार्ग इतवारीया बाजार, मल्हारगंज इन्दौर के द्वारा बिना निर्धारित मानकों का पालन किये, सुपर ड्राय कंपनी के लोगो स्टीकर लगाकर कपड़ो जींस, टीशर्ट, ट्रक्सूट आदि को बाजारों में सस्ते दामों पर बेच कर शासन को राजस्व की हानी पहुंचाई जा रही थी और अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के गारमेंट शॉप बालाजी फैशन से सुपर ड्राय कंपनी के लोगो व स्टीकर लगे 40 नग जींस पेंट, 44 नग ट्रैकसूट,153 टी–शर्ट, 24 नग लोवर कुल सामान कीमत 1 लाख रुपए का जप्त कर, आरोपी चयन मोदी के विरुद्ध अपराध धारा 51 व 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।