Bigg Boss 15: Finale पर Siddharth Shukla को ट्रिब्यूट देने आ रही हैं Shehnaaz Gill, मेकर्स ने किया कन्फर्म
Author -
Swati
January 25, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बिग बॉस 15 का फिनाले अब कुछ ही दिन दूर है। 29 - 30 जनवरी को होने जा रहे इस शो फिनाले को खास बनाने के लिए मेकर्स ने कुछ बड़ा सोचा है। हालांकि, इस सीजन की टीआरपी काफी कम रही है यही कारण है कि इसे केवल कुछ हफ्तों के लिए ही एक्सटेंड किया गया।
इस सीजन के पांच फाइनलिस्ट तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और राखी सावंत में से कोई एक इस बार विनर बनने वाला है। इस बीच खबर है कि फिनाले में शहनाज गिल शिरकत करने वाली हैं, जहां वो दिवंगत एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला को एक विशेष श्रद्धांजलि देंगी। निश्चित रूप से, ये सिडनाज़ के सभी फैंस और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को भावुक करने वाला है। इसी घर में बनी 'सिडनाज़' की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जिसे बिग बॉस के अंत तक याद रखा जाएगा।
शो के मेकर्स ने भी चंद मिनटों पहले फिनाले का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें इस बात की घोषणा की गई है शहनाज शो में शिरकत करने वाली हैं और सिद्धार्थ को ट्रिब्यू देंगी। इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो इस एपिसोड को जरूर देखेंगे। कई लोगो ने शहनाज की शिरकत पर अपना पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।
बिग बॉस 13 शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा। शो की टीआरपी उस वक्त टॉप पर चली गई थी, जिससे निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। लेकिन इस बार टीआरपी काफी खराब रही है। बात करें, शहनाज गिल की तो, फिल्म 'होन्सला रख' के जरिए उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, जो 2021 में रिलीज हुई और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बनी। बता दें, 2 सितंबर, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ का निधन हो गया। शहनाज़ गिल तबाह हो गईं और उसी से उबरने में उन्हें 2-3 महीने लग गए।