'बधाई हो' के बाद अब 'Badhaai Do' के लिए हो जाइये तैयार, Rajkumar Rao और Bhumi Pednekar आ रहे हैं साथ
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस जोड़ी की आगामी फिल्म 'बधाई दो' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है।
पोस्टर में दूल्हा और दुल्हन के रूप में सजे भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव एक-दूसरे का मुंह ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ही पोस्टर को अलग-अलग कैप्शन के साथ अपने फैंस के साथ साझा किया। राजकुमार ने लिखा, 'कल आ रहा है हमारा ट्रेलर। कल बधाई देना वैसा ही आज भी देना चाहो तो दे सकते हैं। #BadhaaiDoInCinemas इसे अब और गुप्त नहीं रख सकता, बधाई दो ट्रेलर कल आउट! #बधाईडॉइनसिनेमा'
उधर भूमि ने लिखा, 'अरे यार, अब तो ये सीक्रेट कल आउट हो जाएगा! क्यूकी कल आ रहा है हमारा ट्रेलर और हम आ रहे हैं थिएटर्स मैं। हे भगवान, मैं बहुत उत्साहित हूं'
बात करें, फिल्म के कहानी की तो, राजकुमार राव एक महिला पुलिस थाने में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, वहीं भूमि फिल्म में एक पीटी टीचर की भूमिका निभा रही हैं। 'बधाई दो' की कहानी और किरदार 2018 की फिल्म 'बधाई हो' से अलग होंगे, जिसमें आयुष्मान खुराना, गजराज राव, नीना गुप्ता और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से समान रूप से प्रशंसा मिली थी।
राजकुमार और भूमि के अलावा, 'बधाई दो' में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नीतीश पांडे, शशि भूषण और अन्य जैसे कलाकार भी होंगे। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं।