नई दिल्ली:
अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी विल्मर भी शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है। गुरुवार को आईपीओ खुलने से पहले अडानी विल्मर ने एंकर इंवेस्टर से 940 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने खुद मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी। यह आईपीओ ऐसे समय आ रहा है जब बीते दिनों शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट का सामना किया है और अभी भी प्रेशर बना हुआ है। अडानी विल्मर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹218-230 प्रति शेयर तय किया गया है और कंपनी का इश्यू साइज 3,600 करोड़ रुपये का होगा।
अडानी विल्मर ने बताया की IPO से मिली रकम में से 1,900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर में किया जाएगा। वहीं करीब 1,058.9 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के ऊपर लदे कर्ज को कम करने में किया जाएगा और बाकी 450 करोड़ रुपये रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश के दूसरे मौकों में खर्च किए जाएंगे।
अडानी विल्मर IPO में अपने शेयर 218-230 रुपये के दायरे में बेच रही है। बाजार जानकारों के अनुसार, अडानी विल्मर का शेयर प्रीमियम (जीएमपी) आज ग्रे मार्केट में 45 रुपये पर स्थिर बना हुआ है। कंपनी के शेयर 8 फरवरी, 2022 को एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्ट होंगे।
अडानी विल्मर आईपीओ में निवेशक कम से कम 65 शेयर के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें 14950 रुपये देने होंगे। अधिकत्तम निवेशक 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें 194350 रुपये देने होंगे। अडानी विल्मर आईपीओ में 107 करोड़ के शेयर्स कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है और उन्हें 21 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर दिया जाएगा। शेयरों का आवंटन 3 फरवरी 2022 को हो सकता है। जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं होंगे उन्हें 4 फरवरी को रिफंड मिल जाएगा।
]]>