73rd Republic Day: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हफ्ते में सर्फ 5 दिन करना होगा काम, पेंशन में भी मिलेगा...

Swati
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
73rd Republic Day: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हफ्ते में सर्फ 5 दिन करना होगा काम, पेंशन में भी मिलेगा इंक्रीमेंट
Jan 26th 2022, 16:00, by Yashodhan Sharma

आशुतोष तिवारी, जगदलपुर

: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में 73 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस मौके पर सशस्त्र बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जनता के नाम संबोधन पढ़ा और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। 

हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की वजह से लालबाग मैदान में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और शासकीय विभागों की झांकियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। वहीं सुरक्षा के लिहाज से लालबाग मैदान में थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें जिला पुलिस बल के साथ DRG जवान और अर्धसैनिक बल के जवान भी शामिल थे।

सीएम भूपेश ने घोषणाओं की लगा दी झड़ी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। इस दौरान उन्होंने 15 बड़ी सौगातें दीं, जिसमें श्रमिकों के हित से लेकर शासकीय कर्मचारियों के लिए भी नई स्कीम लागू करने के साथ ही शासकीय योजनाओं  में सरलीकरण लाने की भी घोषणा की।

कर्मचारी हफ्ते में 5 दिन करेंगे काम

शासकीय कर्मचारियों के कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी। इसके अलावा शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंर्तगत राज्य सरकार का अंशदान  10% से बढ़ाकर अब 14% किया जायेगा।

बेटियों के लिए शुरू की नोनी सशक्तिकरण योजना

इसके अलावा श्रमिक परिवारों के बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू करने की बात कही, इसके तहत हितग्राहियों की प्रथम दो बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर के नाम से राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी की शुरुआत करने के साथ ही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में प्रारंभ किए जाने की घोषणा की। 

शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी। 

प्रदेश में समस्त अनियमितकरण भवन निर्माण के नियमितीकरण के लिए इस वर्ष कानून लाया जाएगा। 

इसके अलावा लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण और बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र युवाओं को रोजगार के लिए आरंभ किए जाएंगे।

नल कनेक्शन प्रक्रिया का सरलीकरण करने के लिए मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा। 

इसके अलावा खरीफ वर्ष 2022 -23 प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग,उड़द ,अरहर  इत्यादि की खरीदी भी न्यूनतम  समर्थन मूल्य में की जाएगी।

प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।

वृक्ष कटाई की अनुमति के नियमों का सरलीकरण करते हुए नागरिकों के हित में नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। 

औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे। 

नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग के भूखंड हेतु बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी की जाएगी। इसके अलावा रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे।

शहीदों को किया नमन

मुख्यमंत्री ने 15 बड़ी घोषणाएं करने के बाद प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ,जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शहर के सिरासार चौक में स्थित अमर शहीद जवान स्मारक में माल्यार्पण करने के बाद शहीद गुंडाधुर के प्रतिमा में भी माल्यार्पण किया।

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)