'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' के ओटीटी पर रिलीज होने पर भूमि ने क्या कहा, पढ़िए

Swati
0
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे Image Source : INSTAGRAM/NETFLIX_IN

मुंबई: भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' डिजिटल मंच पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अभिनेत्री ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा कि वह अपने क्रिएटिव एक्सप्रेशन के वाहक के तौर पर किसी भी मंच के साथ ठीक है। भूमि ने कहा, ककएक कलाकार के तौर पर मेरा ध्यान सिर्फ स्क्रीन पर हर बार दर्शकों का मनोरंजन करने पर होता है, और अपनी क्रिएटिव एक्सप्रेशन के वाहक के तौर पर मैं किसी भी मंच के साथ सहज हूं। इन दिनों जैसा माहौल है, जैसा दौर है निमार्ता वही करेंगे जो आवश्यक है और हम सभी को एक दूसरे के निर्णयों का समर्थन करना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने फैसले के बाद उन्हें लगता है कि यह फिल्म और भी बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचेगी।

अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में कोंकोणा सेन शर्मा भी हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)