कपूरथला-श्री गोइंदवाल साहिब मार्ग पर स्थित मोहल्ला बानिया नजदीक पुराना अस्पताल में नगर निगम की ओर से मार्ग से गुजर रहे गंदे नाले की सफाई के लिए गत 40 दिन से 3 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा था। मोहल्ले की गली को जाता रास्ता 6 फीट से 3 फीट रह गया था।
उसपर न तो नगर निगम ने बेरिगेट रखे थे और न ही चेतावनी बोर्ड। नाले की सफाई के दौरान दोनों तरफ लगे कूड़े के ढेर भी कुछ दिन पहले नगर निगम ने उठा लिए, जो अवरोधक का काम कर रहे थे। यदि मोहल्ले से निकलना या आना हो तो मात्र 3 फीट का रास्ता होने से दो पहिया वाहन या पैदल चलने वाला संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिर जाए तो वह जान से हाथ धो सकता है।
मोहल्ला निवासियों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से समस्या का समाधान करने के लिए गुहार लगाई तो समस्या ज्यो की त्यो रही। मामला भास्कर ने उठाया और अगले दिन ही नगर निगम ने खोदे गड्ढे पर ढक्कन रख दिया। सहायक कमिश्नर आदर्श शर्मा ने बताया कि मामला भास्कर के माध्यम से उन तक पहुंचा। उन्होंने समस्या हल कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today