अप्रवासी पंजाबियों को बेबे नानकी सरां में किया जाए एकांतवास : डोगरांवाल

Swati
0

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल और एतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी के मैनेजर भाई जरनैल सिंह बूले ने विदेश से लौट रहे अप्रवासी पंजाबियों को इतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी नजदीक शिरोमणि कमेटी की सरां बेबे नानकी निवास में एकांतवास में रखने की पेशकश की है।

इससे अप्रवासी पंजाबियों और अन्य विदेश दौरे से आए लोगों को होटलों में हो रही भारी लूट से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल के आदेश पर पहले भी सचखंड श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को एकांतवास करने के लिए शिरोमणि कमेटी ने अपनी विभिन्न सराओं के दरवाजे खोल दिए थे।

जत्थेदार डोगरांवाल और मैनेजर भाई बूले ने बताया कि कोरोना के कारण विभिन्न पंजाबी भाई अपने प्रदेश पंजाब में लौट रहे हैं। अप्रवासी पंजाबीयों की शिकायत है कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह महंगे होटलों के बिल दे सके। इस अवसर पर उनके साथ शिरोमणि अकाली दल इटली के महासचिव जत्थेदार लखविंदर सिंह डोगरांवाल ने भी शिरकत की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिरोमणि कमेटी के सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल, मैनेजर भाई जरनैल सिंह बूले व जत्थे. लखविंदर सिंह डोगरांवाल बातचीत करते हुए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)