मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. लेकिन आज कल सारा बॉलीवुड में डेब्यू करने से ज्यादा अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से चर्चा में हैं. खबर है कि सारा अली खान एक पॉलिटिशियन के नाती को डेट कर रही हैं.
एक अंग्रेजी साइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा इन दिनों पूर्व यूनियन मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहारिया को डेट कर रही हैं. वीर ने अपनी पढ़ाई दुबई से की है और वो एक पॉप स्टार बनना चाहते हैं. मीडिया में इनदिनों एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें सारा वीर के साथ नजर आ रही हैं. एक रेडियो चैनल से बातचीत के दौरान सारा ने वीर को लेकर कहा, “उसे रोड का डोसा खाने में भी दिक्कत नहीं होती. वह बहुत सेंसिटिव है और ऐसा शख्स है, जिसके साथ आप बीच पर जाना पसंद करोगे.”
करन जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2’ के साथ जल्द ही सारा, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.वैसे तो सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. लेकिन बेटे इब्राहिम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डब्समैश पोस्ट करते रहते हैं और अब सारा भी सुर्खियों में आ गई हैं.