Sonakshi Sinha's angry tweet after fan asks her when will you wear bikini / मनचले ने सोनाक्षी से पूछा बिकनी कब पहनोगी?

Ramandeep Kaur
0
सोनाक्षी सिन्हा से एक शख्स ने ट्विटर पर अजीबोगरीब फरमाइश कर डाली। प्रतीक गोयल नाम के शख्स ने ट्विटर पर सोनाक्षी से पूछा, 'हम लोगों को आप अपनी बॉडी कब दिखाओगी? आप बिकिनी कब पहनोगी? सोनाक्षी ने मनचले को सबक सीखाते हुए कहा कि वह यह सवाल अपनी मां-बहन से करे। उसके बाद मुझे बताना की उन्होंने क्या जवाब दिया। 

इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोनाक्षी ने ट्विटर पर पोस्ट किए। हालांकि, बाद में सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा कि वह ट्वीट डिलीट कर रही हैं क्योंकि उस शख्स ने माफी मांग ली है। सोनाक्षी ने कहा, मुझे आशा है कि वह और उसके जैसों को अच्छा सबक मिल गया होगा कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है, चाहे वे किसी भी प्रोफेशन से क्यों न हों। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)