Naveen killer boyfriend of arzoo sprays 70 bottles of perfume to stench mask of girlfriend dead body/प्रेमिका की लाश की बदबू छिपाने को छिड़क डाले दर्जनों परफ्यूम

Ramandeep Kaur
0
अपनी प्रेमिका को मारकर अपने ही घर की शाफ्ट में छिपाने वाले नवीन खत्री की शादी से एक दिन पहले पूरा घर परफ्यूम की खुश्बू से सराबोर था। शादी में आए मेहमान इस बात पर हंसे बिना नहीं रह पा रहे थे कि दूल्हा अपनी शादी के लिए शायद ज्यादा ही उत्सुक है दो हर घंटे में अपने पूरे घर को सेंट में सेंट छिड़क रहा है। 

वो मेहमान कहां जानते थे कि ये शादी की खुशी नहीं अपने कुकर्मों को छिपाने की तरकीब है जो दूल्हे नवीन द्वारा अपनाइ जा रही थी। वो सेंट की खूश्बू से अपनी प्रेमिका की डेड बॉडी से आने वाली बदबू को दबाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि नवीन ने उन तीन दिनों में जब तक उसकी प्रेमिका की लाश उसके घर में रही सेंट की 70 बोतलें लाश की बदबू को दबाने के लिए इस्तेमाल कर डालीं।

प्रेमिका आरजू का कत्ल करने के बाद 23 वर्षीय नवीन परेशान था और वो उसकी लाश घर लाया। पुलिस के अनुसार नवीन को ये सलाह किसी परिवार के सदस्य ने ही दी थी और कहा था कि शादी के बाद इससे छुटकारा पालेगा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)