Sister and father to sons only put the house killing / इस वजह से बेटों ने किया बाप और अपनी बहन का कत्ल

Ramandeep Kaur
0
सराय रोहिल्ला के निमड़ी गांव में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बेटों ने रिटायर्ड टीचर व फ्रीडम फाइटर हरिकिशन वर्मा (88) और उनकी बेटी राजबाला (51) की हत्या की थी।

पुलिस ने हरिकिशन के दो बेटों व एक पोते को गिरफ्तार किया है। इनके बीच निमड़ी गांव के मकान को लेकर विवाद चल रहा था।

घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिये पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उत्तर जिला पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि बुधवार रात हरिकिशन के घर से दोनों बेटे विजय (58), अजीत वर्मा(61) व विजय का बेटा विकास (21) बाहर निकल रहे हैं।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। विजय ने बताया कि हरिकिशन निमड़ी वाला प्रॉपर्टी छोटे बेटे अरविंद और राजबाला को देना चाहते थे।


जबकि इस प्रॉपर्टी पर उन लोगों का बराबर का हक है। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था।

इसलिए उन लोगों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)