Rekha has awarded by Yash Chopra Memorial award / यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित रेखा बोली

Ramandeep Kaur
0
मुंबई। हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। रेखा को यह सम्मान फिल्म उधोग में उनके योगदान और अद्भूत प्रतिभा के लिए दिया गया।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने रेखा को उनकी प्रतिभा और फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए तीसरे यश चोपडा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर रेखा ने कहा कि यह अवार्ड उन्हें याद दिलाता है कि पर्दा अभी गिरा नहीं है। यह अवार्ड याद दिलाता है कि पहले से और अधिक बेहतर करना है।
आपको बता दें कि इन दिनों रेखा अमिताभ बच्चन को लेकर चर्चे में हैं। हाल ही में जोनमाने फैशन फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी ने 2016 का कैलेंडर लॉन्‍च किया। वहीं कैलेंडर लॉन्चिंग पर मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, फरहान अख्‍तर और ऐश्‍वर्या राय जैसे कई कलाकार शामिल थे। वहीं सदाबहार अभिनेत्री रेखा सबसे पहले इस मौके पर पहुंची और जैसे ही उन्‍होंने बिग बी की तस्‍वीर देखी वो थोड़ा रुकी और फिर आगे बढ़ गई।
दरअसल फोटो प्रदर्शनी के दौरान रेखा सभी तस्‍वीरों को ध्‍यान से देख रही थी। अचानक वे अमिताभ बच्‍चन की फोटो देखकर रुक गई और फिर आगे बढ गई। उनका यह मूवमेंट कैमरे में कैद हो गया।इसके बाद जब उनसे तसवीरें के बारे में पूछा गया तो वे मुस्‍कुराकर आगे बढ़ गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)