Kaya super kool hain Hum 3 / क्या सुपर कूल हैं हम-3 को किसने दी रिलीज की परमिशन

Ramandeep Kaur
0
चंडीगढ़। 22 फरवरी को रिलीज हो चुकी एॅडल्ट कॉमेडी मूवी क्या सुपर कूल हैं हम-3 को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से पूछा है कि कौन लोग हैं, जिन्होंने इस मूवी को रिलीज करने की परमिशन दी। इसी फिल्म के खिलाफ लुधियाना की 10वीं क्लास में पढऩे वाली लड़की ने हाई कोर्ट में अपील की थी। गुरुवार को फिर इस मामले में सुनवाई होनी है।
हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फटकार लगाए हुए बुधवार को कहा कि, जब बोर्ड मेंबर खुद ऐसी फिल्में सपरिवार नहीं देख सकते हैं तो जनता के लिए रिलीज क्यों किया गया? जवाब में बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि इस फिल्म में 107 सीन खुद निर्माता ने ही कट कर दिए थे। इसके अलावा 32 सीन्स पर बोर्ड ने कैंची चलाई। तब कहीं जाकर इस मूवी को ए सर्टिफिकेट के साथ जारी किया गया।
आपको बता दें कि 15 साल की जाह्ववी बहल ने फिल्म के खिलाफ याचिका एक एनजीओ की मदद से दाखिल की है।
22 जनवरी को अक्षय कुमार की मूवी एयरलिफ्ट के साथ ही क्या सुपर कूल हैं हम-3 रिलीज हुई थी। शुरूआत में दोनों फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया लेकिन बाद में क्या सुपर कूल हैं हम-3 को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)