दिल्ली पुलिस की दो महिला पुलिसकर्मियों की बहादुरी व समझदारी के चलते एक युवक व युवती जिंदा बच गए। शादी करने से मना
करने पर सिरफिरे आशिक ने युवती की कनपटी पर पिस्टल लगा दी।
वह चिल्ला रहा था कि युवती की हत्या कर वह खुद खुदकुशी कर लेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा, सुइसाइड नोट, तीन कारतूस व दो खोखे बरामद किए हैं।
उत्तर-पश्चिमी जिला डीसीपी विजय सिंह के अनुसार बृहस्पतिवार को महिला हवलदार जसविनी और महिला सिपाही पूजा ऑपरेशन भरोसा के तहत महिला व युवतियों की बैठक करने के लिए लालबाग इलाके में मौजूद थीं।
वह चिल्ला रहा था कि युवती की हत्या कर वह खुद खुदकुशी कर लेगा। महिला पुलिसकर्मियों ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा, सुइसाइड नोट, तीन कारतूस व दो खोखे बरामद किए हैं।
उत्तर-पश्चिमी जिला डीसीपी विजय सिंह के अनुसार बृहस्पतिवार को महिला हवलदार जसविनी और महिला सिपाही पूजा ऑपरेशन भरोसा के तहत महिला व युवतियों की बैठक करने के लिए लालबाग इलाके में मौजूद थीं।
तभी एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि एक युवक ने देसी कट्टे के बल पर युवती का अपहरण कर लिया है। युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा रखी है।
युवक युवती को घसीटता हुआ गली में ले जा रहा है। महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि युवक को देसी कट्टे के साथ देखा।
वह लोगों को धमकी दे रहा था कि अगर कोई उसके बीच में आएगा तो युवती को गोली मार देगा। सूझबूझ से हवलदार जसविनी ने युवक का कट्टा छीन लिया।
