Brutal murder of young daughter for illegal relationship / मां को प्रेमी संग अंतरंग हालत में देखने पर बेटी को मरवाया

Ramandeep Kaur
1
अवैध संबंध में कांटा बनी जवान बेटी को मां ने पति और प्रेमी के साथ मिलकर कस्सी से काट डाला। वारदात हरियाणा के सिरसा जिले की है। देखिए, दिल दहलाने वाला कांड।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मंगालिया निवासी भागीरथ की 20 वर्षीय बेटी प्रियंका बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। भागीरथ की पत्नी अनुसुइया के गांव के ही विनोद के साथ काफी समय से अवैध संबंध थे। भागीरथ सब जानता था, लेकिन उसने कभी विरोध नहीं किया। कारण, विनोद उसे इसकी एवज में रुपये देता और सारे घर का खर्चा भी उठाता था।


भाई ने दिए बयान में कहा कि प्रियंका को अपनी मां पर संदेह था, लेकिन रात को उसने मां अनुसुइया व विनोद को आपत्तिजनक हालत में देख विरोध कर दिया। बेटी के विरोध से मां को संबंधों के जगजाहिर होने की चिंता सताने लगी। उसने प्रेमी विनोद के साथ प्रियंका को मारने की साजिश रच भागीरथ को भी इसमें शामिल कर लिया।

योजना के मुताबिक विनोद कुमार भागीरथ के घर पहुंचा। कमरे में सोई हुई प्रियंका को कस्सी से काट डाला। तीनों की योजना शव को ठिकाने लगाने की थी, लेकिन वे घबराकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उधर सूचना मिलने पर घर लौट मृतका के भाई ने अपनी मां उसके प्रेमी व अपने पिता के पर हत्या का आरोप लगाया।

Post a Comment

1Comments

  1. We are really grateful for your blog post. You will find a lot of approaches after visiting your post. Great work.
    hotmail login | red ball

    ReplyDelete
Post a Comment