Beating bus driver becuse he did not give side /साइड न देने पर युवकों ने बस चालक को धुना

Ramandeep Kaur
0
साइड न देने से नाराज कुछ युवकों ने निजी स्कूल बस चालक की धुनाई कर दी। युवक चालक को पीटकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर अन्य लोगों की जांच पड़ताल की। अभी तक बस चालक ने शिकायत नहीं दी है, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है।

सोमवार करीब दोपहर दो बजे वाईएमसीए चौक पर एक निजी स्कूल की बस बल्लभगढ़ की तरफ जा रही थी। बस के पीछे एक कार आ रही थी। कार वाला बस से साइड मांगने के लिए बार-बार हार्न बजा रहा था, लेकिन बस चालक साइड नहीं दे रहा था।

कुछ देर बाद साइड मिलने पर कार चालक ने आगे जाकर बस को रोक लिया। कार में सवार युवकों ने उतरकर बस चालक को नीचे खींचा और उसकी धुनाई शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। भीड़ बढ़ती देख युवक कार लेकर फरार हो गए। लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। सेक्टर सात थाना पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में शिकायत नहीं मिली है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)