2 lakh fraud on the name of air ticket in delhi/एयर टिकट करवाने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी

Ramandeep Kaur
0
हरिनगर इलाके में विमान का टिकट करवाने के नाम पर करीब पौने दो लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। ट्रैवल्स कंपनी के एक कर्मचारी ने शिक्षक से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी ने टिकट काटने के बाद उन टिकटों को कैंसिल करवा कर रुपये लेकर फरार हो गया। शिक्षक की शिकायत पर हरिनगर थाना पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी कर्मचारी की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार एस पी वर्मा सपरिवार शिव नगर में रहते हैं। वह हरिनगर घंटाघर के पास स्थित सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।

एस पी वर्मा के मुताबिक गत दिसंबर माह में उनके स्कूल में राकेश नाम का व्यक्ति आया था। जिसने खुद को एक ट्रैवल्स एजेंसी का कर्मचारी बताया।

राकेश ने बताया कि छुट्टी के दिनों में बाहर जाने के लिए वह सस्ते दाम में एयर टिकट मुहैया करवा सकता है। �
उसकी बातों में आकर एस पी वर्मा ने पोर्ट ब्लेयर आने जाने के पांच-पांच टिकट बुक करा लिए और राकेश को 1.73 लाख रुपये दे दिए।

एस पी वर्मा ने बताया कि कुछ दिन बाद राकेश का फोन आया और उसने पोर्ट ब्लेयर में बाढ़ आने की बात कहकर टिकट को कैंसिल करवाने की बात कही।

एस पी वर्मा को कुछ शक होने पर उसने टिकट की जांच की। जांच में पता चला कि उनके टिकट को कैंसिल कर दिया गया है।

इस बात की जानकारी होने पर एस पी सिंह ने राकेश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद था। उसके बाद वह ट्रैवल्स एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और उनसे राकेश के बारे में शिकायत की।

ट्रैवल्स कंपनी के मालिक रवि ने कहा कि उन्होंने कंपनी के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है,� बल्कि उनका लेन-देन राकेश के साथ हुआ है। एस पी सिंह ने हरिनगर थाने में शिकायत दी।

शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने राकेश के बुलंदशहर स्थित पैतृक गांव भोली में छापा मारा, लेकिन राकेश वहां नहीं मिला। अब पुलिस राकेश की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)