Upasana singh prediction revealed true on comedy nights with kapil / कॉमेडी नाइट्स’ को लेकर सच हुई 'बुआ' की भविष्यवाणी

Ramandeep Kaur
0
चर्चित कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बारे में 'बुआ' की भविष्यवाणी सच हो गई, 'कॉमेडी नाइट्स' बंद नहीं होगा। हालांकि कपिल के फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है

खबर के मुताबिक 'कॉमेडी नाइट्स' में अब कपिल दिखाई नहीं देंगे, ब्लकि उनकी जगह एक और कॉमेडियन लेंगे। बात कर रहे हैं कृष्‍णा अभिषेक की, जो इन दिनों कलर्स के ही एक और शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' से दर्शकों को हंसाते दिख रहे हैं। दरअसल, दोनों के फॉर्मेट में काफी समानता है।


बताया जा रहा है कि कपिल एंड टीम को लग रहा है कि चैनल वाले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को साइडलाइन कर 'कामेडी नाइट्स बचाओ' को प्रमोट कर रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा ने भी शो के बंद होने की पुष्टि की थी। लेकिन शो भले ही बंद ना हो, मगर कपिल को जरूर मिस करेंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कपिल शर्मा कोई नया शो लेकर किसी दूसरे चैनल पर आते हैं या वो सिर्फ फिल्मों पर ही ध्यान देंगे? कपिल एक फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं' भी कर चुके हैं जो सफल भी हो चुकी है। बिना कपिल के शो पहले की तरह हिट होगा या नहीं

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)