theft in electronics shop, goods stolen/इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से लाखों का सामान चोरी

Ramandeep Kaur
0
बरवाला में शनिवार रात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर सैनी इलेक्ट्रानिक्स दुकान से 15 एलईडी, छह आरओ, चार फ्रिज, चार वॉशिंग मशीन, दस म्यूजिक सिस्टम समेत कई अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

वारदात सीसीटीवी में कैद न हो, इसलिए चोरों ने दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सैनी इलेक्ट्रानिक्स के मालिक रामपाल शनिवार करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर भगवानपुर अपने घर चले गए थे। रविवार सुबह उनकी दुकान के नजदीक चाय की दुकान चलाने वाले संजीव कुमार ने फोन कर उन्हें सूचना दी की आपकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और शटर खुला है।

इसके बाद रामपाल तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे और वहां से गायब सामान को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना बरवाला पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके का मुआयना किया और पुलिस ने अज्ञात चोर गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

दुकान मालिक रामपाल ने बताया कि अज्ञात चोर गिरोह ने करीब 15 एलईडी, छह आरओ, चार फ्रिज, चार वाशिंग मशीन, दस म्यूजिक सिस्टम व प्रेस, वाटर रॉड, सिलाई मशीन, मिक्सर जूसर सहित कई सामान चुरा लिया। चोरों ने अपनी पहचान मिटाने केे लिए दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आश्चर्य की बात यह है कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के बिल्कुल किनारे दुकान में हुई जहां से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है।

कुछ दिन पहले नकाबपोश लुटेरों ने दुकानदार रामगोपाल व मनोज कुमार की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर दो लाख 26 हजार रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। जिसका भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)