chandigarh wine shop wall falling, people dead/चंडीगढ़ में शराब ठेके की दीवार गिरी, 6 लोगों की मौत

Ramandeep Kaur
0
चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट एरिया में कुछ देर पहले शराब ठेके की छत गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर हैं। 

हादसा, चंडीगढ़ में सेक्टर-26 में उस समय हुआ, जब शराब ठेके के पास ही बेसमैंट की खुदाई का काम चल रहा था। इससे ठेके की दीवार कमजोर होकर गिर गई। 

बचाव कार्य के लिए मौके पर फायरबिग्रेड और चंडीगढ़ पुलिस पहुंच गई। खुदाई के काम में 15 मजदूर लगे थे, इनमें से 10 मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है। 

निकाले गए 10 मजदूरों में से 6 की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने मलबे में दबे मजदूरों के 6 शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


खबर लिखे जाने तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, अभी भी राहत कार्य जारी है और कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)