Allegation on chandigarh police, broke hand of Complainant/100 नंबर पर शिकायत दी तो कांस्टेबल ने हाथ तोड़ा

Ramandeep Kaur
0
ऑटो रिक्शा ड्राइवर को 100 नंबर पर कॉल कर दो युवकों द्वारा किराया न चुकाने की शिकायत देना महंगा पड़ गया। उसका आरोप है कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई।

थाने ले जाकर उसे लात-घूसों और डंडों से जमकर पीटा गया। मारपीट से उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है। उसका आरोप है कि पुलिस अब शिकायत नहीं ले रही और सुलह का दबाव बना रही है।

मौलीजागरां निवासी और ऑटो चालक अजमेर ने बताया कि 23 दिसंबर को उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि दो लड़के उसके बिना पैसा दिए भाग गए हैं। इसके बाद उसके घर पर रात करीब 9:30 बजे मौलीजागरां पुलिस स्टेशन से कांस्टेबल मुकेश पहुंचा और कहा कि चल आ तुझे किराया देता हूं।

वह उसे थाने ले आए, जहां उसे डंडे और लात-घूसों से पीटा गया। 23 दिसंबर से अजमेर के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। अजमेर ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले कह रहे हैं कि हजार पांच सौ लेकर सुलह कर लो।

रविवार को अजमेर पुलिस हेडक्वार्टर में पब्लिक विंडो पर शिकायत देने भी गया पर वहां से उसे कहा गया कि आज छुट्टी है, सोमवार को शिकायत देना।

वहीं एसएचओ मौलीजागरां बलदेव कुमार का कहना है कि पीड़ित को सोमवार को थाने बुलाया गया है। शिकायत की जांच की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)