The child died in the fire scorched in house. / बच्चे को घर में बंद करना पड़ा महंगा, झुलसने से हुई मौत

Ramandeep Kaur
0
गोविंदपुरी इलाके के तुगलकाबाद विस्तार में अपने बच्चे को घर में बंद कर दूसरी बच्ची को स्कूल लेने जाना एक मां को काफी महंगा पड़ गया। तीन मंजिला मकान के एक फ्लैट में आग गई।

हादसे के समय घर में ताले में बंद पांच साल के मासूम आशू की झुलसने से मौत हो गई। दमकल की चार गाड़ियों ने घर में लगी आग पर काबू पाया। एलपीजी रिसाव से आग लगी या शॉर्ट सर्किट आग की वजह बना, फिलहाल इसकी छानबीन की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, अफसर अली अपने परिवार के साथ आरजेड-190, गली नंबर-15, तुगलकाबाद विस्तार में किराए के मकान में तीसरी मंजिल पर रहते हैं।

इनके परिवार में पत्नी नजमा बेगम, बेटा आशू (5) और आठ साल की बेटी है। अफसर मोटर मैकेनिक का काम करता है। अक्सर नजमा अपने बेटे को घर में ताले में बंद कर बेटी को स्कूल से लेने जाती थी।

नजमा सोमवार को दोपहर करीब 12:45 बजे आशू को घर में बंद कर बेटी को स्कूल लेने चली गई। इस बीच करीब 1:00 बजे रहस्मय तरीके से घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने तीसरी मंजिल पर धुआं निकलते देखा तो मामले की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी।

आग की लपटें तेज होने की वजह से आशू को बाहर नहीं निकाला जा सका। इधर दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर बुरी तरह झुलसे आशू को निकालकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)