Additional CISF personnel will be deployed at subway stations. /मेट्रो स्टेशनों पर तैनात होंगे अतिरिक्त CISF जवान

Ramandeep Kaur
0
सम-विषम फार्मूला लागू करने के दौरान दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ने के अनुमान को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

इस दौरान सीआईएसएफ के 500 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। कुछ सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए जाएंगे ताकि भीड़ का लाभ उठाने की कोशिश करने वाले अपराधी किस्म के लोगों को काबू किया जा सके।

दिल्ली मेट्रो और सीआईएसएफ अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद जवानों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इंटरचेंज स्टेशन पर जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर जवानों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सादी वर्दी में भी जवानों को तैनात किया जाएगा। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में सीआईएसएफ के 4500 जवान स्टेशनों पर तैनात हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)