Was going to Tuition 18-year-old did not return back / ट्यूशन पढ़ने गई थी 18 वर्षीय युवती वापस नहीं लौटी

Ramandeep Kaur
0
घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली 18 वर्षीय छात्रा नहीं लौटी। युवती के पिता ने नाबालिग सहपाठी और उसके साथियों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर सात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सेक्टर सात थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती बृहस्पतिवार की दोपहर घर वालों को बिना बताए अपने नाबालिग दोस्त और पांच छह सहपाठियों के साथ मूवी देखने गई थी। लौटते समय युवती के परिजनों ने उसे लड़कों के साथ टॉकीज से निकलते देख लिया।

घर पहुंचने पर परिजनों ने उसे डांटा फटकारा। इसके बाद युवती ट्यूशन पढ़ने चली गई। यहां युवती का दोस्त भी ट्यूशन पढ़ने आया था। इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजन ट्यूशन सेंटर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक यहां दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद हुआ। इसके बाद परिजन घर वापस आ गए।

युवती भी अपनी स्कूटी लेकर घर जाने की बात कह ट्यूशन से निकल गई लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। आरोपी छात्र भी इसके बाद से गायब है और दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहे हैं। एसएचओ सेक्टर सात ने बताया कि आरोपी किशोर और युवती की तलाश का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)