Prevent to molestation with friend sister: double murder in dabwali/दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने से रोका तो मिली मौत

Ramandeep Kaur
0
कुछ लड़के दोस्त की बहन को छेड़ रहे थे, यह देख उनदोनों ने उसे रोका तो युवकों ने घेरकर उसे बेरहमी से मार डाला। मामला हरियाणा के डबवाली (सिरसा) का है। अबूबशहर में शनिवार देर रात दो गुटों में आपसी झगड़े के बाद दूसरे पक्ष ने दो छात्रों की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रात को ही गांव सुकेराखेड़ा-आसाखेड़ा मार्ग से लहूलुहान शव बरामद कर लिए।

दोनों छात्र सिरसा के एक निजी महाविद्यालय में डीएमएलटी कर रहे थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में नौ युवकों को नामजद करते हुए पांच-छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि मृतक छात्रों व उसके साथी ने करीब 15 दिन पहले अपने दोस्त की बहन से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को पीटा था। इसकी रंजिश में उसके साथियों और रिश्तेदारों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे अबूबशहर के बस अड्डे पर कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने हो गए। एक गुट बाइकों पर था। जबकि दूसरे गुट के युवक इनोवा, बोलेरो और क्रूजर में सवार थे। झड़प होने के बाद बाइक सवार युवक भाग खड़े हुए। इस पर दूसरे गुटे के युवकों ने अपनी गाड़ियां उनके पीछे लगा दी। सुकेराखेड़ा-आसाखेड़ा मार्ग पर उनकी गाड़ियों ने दो बाइकों में पीछे से टक्कर मार दी।

इससे उन पर सवार चार युवक घायल हो गए। इसके बाद कुछ दूरी पर उन्होंने एक अन्य बाइक पर सवार अबूबशहर निवासी विनोद उर्फ फतिया, सुखविंद्र गिल उर्फ प्रिंस(19) और जंडवाला बिश्नोइयां निवासी राजकमल उर्फ सोनू (18) तीन युवकों को टक्कर मार दी। बाइक एक पेड़ से टकराकर गिर गई औन तीनों चोटिल हो गए। इसी बीच गाड़ियों से उतरे युवकों ने उन पर रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

विनोद उर्फ फतिया किसी तरह भागकर पास के ही एक खेत में छिप गया, लेकिन सुखविंद्र और रामजकमल को हमलावर तब तक पीटते रहे जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। विनोद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाए। पुलिस को दिए बयान में विनोद कुमार ने कहा कि उसके एक मित्र की बहन को करीब 15 दिन पहले पंजाब में बठिंडा जिले के गांव नरसिंह कॉलोनी निवासी विशाल ने छेड़ा था। इस पर उसने और उसके साथियों विशाल की पिटाई की थी।

आरोप है कि इस घटना के बाद अबूबशहर में ही रहने वाले विशाल के रिश्तेदार उनसे रंजिश रखने लगे थे और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि आरोपियों में विशाल का नाम नहीं है। हमले में विनोद के अलावा दूसरे पक्ष की ओर से पहले दो बाइक में मारी गई टक्कर से उन पर सवार डबवाली के प्रेमनगर निवासी चेतन सिंह, रविदास नगर निवासी संजय कुमार, विनोद कुमार तथा संदीप घायल हुए हैं, जिन्हें सिरसा रेफर किया गया है।

पुलिस ने इस संबंध में विनोद की रिपोर्ट पर अबूबशहर निवासी लखबीर सिंह, जंटा सिंह, दीपक कुमार, अमन, रवि, राजेंद्र, राजकुमार, डबवाली के प्रेमनगर निवासी आरुष, जंडवाला बिश्नोइयां निवासी प्रवीण कुमार को नामजद करते हुए पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)