मोबाइल लेकर वीडियो आपने बहुत बनाए होंगे। कुछ अजीब देखकर कैमरे में कैद करने की अगर आपकी आदत है तो यह आदत आपको लखपति बना सकती है।
जी हां युवाओं की ऐसी की रचनात्मकता को एक प्लेटफॉर्म तक ले जाने और उसके बदले उन्हें पुरस्कार देने के लिए नेक्सजीटीवी मोबाइल ऐप ने स्पॉटलाइट स्कीम शुरू की है। इसके जरिये इस वीडियो कंटेंट के जरिये रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलेगा।
इसके तहत युवा हॉरर, व्यंग, ड्रामा, सामाजिक, हास्य, मौलिक संगीत यानी किसी म्यूजिकल बैंड परफॉरमेंस का भी वीडियो, फिक्शन या फिर हकीकत पर भी वीडियो कंटेंट विकसित करके अपलोड कर सकते है।
जी हां युवाओं की ऐसी की रचनात्मकता को एक प्लेटफॉर्म तक ले जाने और उसके बदले उन्हें पुरस्कार देने के लिए नेक्सजीटीवी मोबाइल ऐप ने स्पॉटलाइट स्कीम शुरू की है। इसके जरिये इस वीडियो कंटेंट के जरिये रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलेगा।
इसके तहत युवा हॉरर, व्यंग, ड्रामा, सामाजिक, हास्य, मौलिक संगीत यानी किसी म्यूजिकल बैंड परफॉरमेंस का भी वीडियो, फिक्शन या फिर हकीकत पर भी वीडियो कंटेंट विकसित करके अपलोड कर सकते है।