Manish sisodia asks bjp why there is race of giving clean chit to jaitely/बीजेपी माफी के ‌लिए मांग रही भीख

Ramandeep Kaur
0
डीडीसीए घोटाले में वित्त मंत्री अरुण जेटली को क्लीन चिट दिए जाने की बात के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर पूछा कि आखिर जेटली जी को क्लीनचिट देने की होड़ क्यों मची है?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अभी तो जांच शुरू हुई है और बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर जांच से बीजेपी और जेटली इतने डरे क्यों हुए हैं।

सिसोदिया ने आगे कहा कि जांच होने दीजिए फिर दोषी का नाम भी सामने आएगा। अगर जेटली जांच से नहीं डरते तो फिर वो दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई जांच आयोग का स्वागत करें और कहें कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

इसके साथ ही सिसोदिया ने पूछा कि अगर डीडीसीए में कोई घोटाला नहीं हुआ तो जेटली ये जवाब दें कि 16 हजार रुपए के हिसाब से प्रतिदिन लैपटॉप हायर करने की घटना हुई या नहीं।

गौरतलब है कि बीजेपी ने रविवार को एक दिल्ली सरकार की एक कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि इसमें कहीं भी जेटली जी का नाम नहीं है। इसलिए बीजेपी ने उन्हें क्लीन चिट दी थी और केजरीवाल को माफी मांगने के लिए भी कहा था।

भाजपा के इसी हमले पर आज केजरीवाल ने कई ट्वीट कर कहा कि बीजेपी मुझसे माफी की भीख मांग रही है। सॉरी मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा। जेटली को मानहानि केस में क्रॉस-एक्जामिन करने ‌दीजिए और सच बाहर आने दीजिए।

इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि दिल्ली सरकार ने जेटली को किसी भी ऐसी जांच में कोई क्लीन चिट नहीं दी है, जिसमें गलत होने की रिपोर्ट तो है लेकिन किसने की है वो गलती ये कहीं नहीं लिखा।


केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो जांच आयोग को कहेंगे कि डीडीसीए में जो भी गड़बड़ी हुई है उसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)