नोएडा प्राधिकरण और रिलायंस जिओ की संयुक्त पहल पर प्रस्तावित 4जी नेटवर्क मिलने में तीन माह और लगेंगे। रिलायंस ने ट्रायल शुरू कर दिया है, मगर यह मार्च तक पूरा हो सकेगा।
शहर में रिलायंस की तरफ से 4जी इंटरनेट नेटवर्क शुरू करने के लिए कुल 160 मोबाइल टॉवर लगने हैं, जिसमें से अब तक करीब 135 टावर लग चुके हैं। बाकी 25 टावर लगने हैं।
अब तक जितने टावर लग चुके हैं उन पर ट्रायल शुरू हो गया है। अप्रैल से 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि ट्रायल में कर्मचारियों के फोन को कनेक्ट कर दिए जाते हैं, जो भी दिक्कत आती है उसे दूर किया जाता है।
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि बाकी टावर मार्च तक लग जाएंगे। रविवार को मुंबई में रियालंस की तरफ से 4जी नेटवर्क शुरू करने का औपचारिक एलान हो चुका है।
इस बारे में प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि टावर लगाने में स्थानीय लोग भी अड़चन पैदा कर रहे हैं। इस कारण भी देरी हो रही है। स्वास्थ्य को नुकसान का हवाला देकर स्थानीय लोग टावर नहीं लगने दे रहे।
बार-बार नई जगह चिंहित करने में ज्यादा वक्त लग जाता है। बता दें, कि फोर जी सेवा को सितंबर 2014 में शुरू होना था, मगर टावर न लग पाने से तिथि बार-बार खिसक रही है।
फोर जी नेटवर्क की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है। थ्रीजी नेटवर्क पर अधिकतम 8 मेगाबिट प्रति सेंकेड (एमबीपीएस) इंटरनेट स्पीड होती है, जबकि फोर जी पर 100 एमबीपीएस से� अधिक स्पीड पर चलेगा। इतनी स्पीड पर ऑडियो, वीडियो व फोटो तेजी से डाउनलोड हो सकेंगे।
टावरों पर लगेंगे सीसीटीवी-
रिलायंस और नोएडा प्राधिकरण के बीच करार में यह भी तय हुआ है कि नेटवर्किंग के लिए लगने वाले टावरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सिटी सर्विलांस के तहत पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे टावरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। किसी भी अपराध से जुड़े डाटा उपलब्ध कराने में भी रिलायंस मदद करेगी।
बार-बार नई जगह चिंहित करने में ज्यादा वक्त लग जाता है। बता दें, कि फोर जी सेवा को सितंबर 2014 में शुरू होना था, मगर टावर न लग पाने से तिथि बार-बार खिसक रही है।
फोर जी नेटवर्क की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है। थ्रीजी नेटवर्क पर अधिकतम 8 मेगाबिट प्रति सेंकेड (एमबीपीएस) इंटरनेट स्पीड होती है, जबकि फोर जी पर 100 एमबीपीएस से� अधिक स्पीड पर चलेगा। इतनी स्पीड पर ऑडियो, वीडियो व फोटो तेजी से डाउनलोड हो सकेंगे।
टावरों पर लगेंगे सीसीटीवी-
रिलायंस और नोएडा प्राधिकरण के बीच करार में यह भी तय हुआ है कि नेटवर्किंग के लिए लगने वाले टावरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सिटी सर्विलांस के तहत पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे टावरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। किसी भी अपराध से जुड़े डाटा उपलब्ध कराने में भी रिलायंस मदद करेगी।