woman burnt alive in front of temple in delhi /मंदिर के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, मौत

Swati
0
दक्षिण जिले के आरकेपुरम इलाके में एक महिला ने अपने घर में मंदिर के सामने बैठकर खुद को आग लगा ली। शत-प्रतिशत जली महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला डिप्रेशन का शिकार थी और हमेशा पूजा पाठ में लगी रहती थी। पुलिस को मौके से कोई सुइसाइड नोट नहीं मिला है। आरकेपुरम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवशंकर सीपीडब्ल्यूडी में असिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट हैं। वह सेक्टर एक, मकान नंबर 4, आरके पुरम में रहते हैं। बृहस्पतिवार को वह ऑफिस गए थे और बेटा अविनाश अपनी ड्यूटी पर गुड़गांव गया था।

अविनाश बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। उसने लॉबी में जाकर देखा तो उसकी मां जयालक्ष्मी (48) जली हुई हालत में मंदिर में सामने पड़ी हुई थी। उसने चार बजे पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में पता लगा है कि जयालक्ष्मी ने मंदिर के सामने बैठकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल लिया और खुद को आग लगा ली। जयालक्ष्मी मौके पर ही शत-प्रतिशत जल गई।

लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि महिला ने खुद को आग लगाने के बाद दर्द से चीखी-चिल्लाई जरूर होगी, मगर पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। शुरुआती जांच में खुदकुशी के कारण का पता नहीं लगा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)