Sunanda's death shall not still solved, then the secret deepens / अभी नहीं उठेगा सुनंदा की मौत से पर्दा, फिर गहराया राज

Swati
0
अमेरिका के वाशिंगटन स्थित एफबीआई की रिपोर्ट से भी पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से पर्दा नहीं उठेगा। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है और न ही सुनंदा की मौत का कारण बताया गया है।

रिपोर्ट में एम्स के मेडिकल बोर्ड की जहर से मौत होने की थ्योरी को भी नकारा नहीं गया है। ऐसे में अब एम्स के मेडिकल बोर्ड की आने वाली रिपोर्ट पर आगे की तफ्तीश आगे बढे़गी। इस रिपोर्ट के बाद ही पुलिस अगला कदम उठाएगी।

दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ ने बताया कि एफबीआई की रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा रहा है। एसआईटी रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है। अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट को सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के मेडिकल बोर्ड को भेज दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट को लेकर मेडिकल बोर्ड से कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके लिए एसआईटी एक प्रश्नावली तैयार कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)