New Film On Chales Sobhraj /सोभराज पर नई फिल्म, इस बार पिछली से कहीं ज्यादा बोल्ड सीन

Swati
0
बॉक्स ऑफिस पर भले ही रणदीप हूडा स्टारर मैं और चार्ल्स कमाई नहीं कर सकी लेकिन निर्देशक प्रवाल रमन एक बार फिर से यही विषय अपनी अगली फिल्म में दोहराने जा रहे हैं। ...और उसमें ऐक्टर भी रणदीप ही रहेंगे। यह बात आपको चौंकाने वाली लग सकती है परंतु यह सच है कि जल्द ही फिर से यह टीम कुख्यात बदमाश चार्ल्स सोभराज पर एक और फिल्म बनाने जा रही है।

फिल्म इस बार हिंदी की जगह अंग्रेजी में बनेगी और इसका निर्माण एक फ्रेंच प्रोडक्शन हाउस के लिए किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चार्ल्स सोभराज का सौतेला पिता फ्रेंच था और चार्ल्स ने अपनी जिंदगी का लंबा अर्सा फ्रांस में गुजारा। चार्ल्स की शादी भी फ्रांस में हुई थी।

अतः वहां भी इस अपराधी की जिंदगी में लोगों की दिलचस्पी है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों निर्देशक प्रवाल रमन से फ्रेंच निर्माताओं ने मुलाकात करके उनके लिए इस अपराधी की जिंदगी पर फिल्म बनाने का अनुरोध किया। रमन तैयार हो गए मगर उन्होंने शर्त रखी कि फिल्म में चार्ल्स का रोल रणदीप ही करेंगे।

प्रवाल ने काफी रिसर्च के बाद चार्ल्स पर फिल्म बनाई है। अंग्रेजी में बनने वाली फिल्म की विशेषता यह होगी कि इसे पूरी तरह से चार्ल्स की बायोपिक की तरह बनाया जाएगा। जबकि मैं और चार्ल्स इस अपराधी के तिहाड़ जेल से फरार होने और फिर गिरफ्तारी पर आधारित थी।

अंग्रेजी फिल्म हिंदी के मुकाबले कहीं बोल्ड होगी और चार्ल्स की जिंदगी को ज्यादा रंगीन दिखाएगी। इसलिए इसमें नायिकाएं बदल जाएंगी। फिल्म में रणदीप के साथ बाकी सारे कलाकार फ्रेंच और अंग्रेज होंगे।

चर्चाएं यह भी है कि प्रवाल फ्रेंच प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म को सीक्वल के रूप में बनाने की भी बात कर रहे हैं। इसमें यूरोप में चार्ल्स के द्वारा किए गए अपराध और वहां से फरार होने का घटनाक्रम होगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल होगी और इसे हिंदी में भी डब करके 2017 में रिलीज किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)