दिल्ली में नवंबर के अंतिम सप्ताह में म्यूजिक की वीकेंड मस्ती होगी। द्वारका सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन के नजदीक बड़े ग्राउंड में एनएच-7 वीकेंडर म्यूजिक फेस्ट में एआर रहमान, विशाल डडलानी समेत देश विदेश के 50 गायक कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा।
28-29 नवंबर के इस कार्यक्रम में पांच स्टेज पर आर्टिस्ट प्रदर्शन करेंगे। हालांकि पर्यटन मंत्री ने साफ किया कि इस मनोरंजन के लिए सभी को टिकट खरीदना होगा, उन्होंने भी खरीदा है।
दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने दिल्ली पर्यटन विभाग व इवेंट इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईमा) के साथ समझौता किया है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम में लाइसेंस दिए जाने के अलावा तमाम बड़े टिकट इवेंट का पर्यटन स्थलों पर सरकार प्रचार करेंगी।
कपिल मिश्रा ने कहा है कि एआर रहमान का कार्यक्रम होगा। इसमें विदेशी कलाकारों में मार्क रॉनसन, फ्लाइंग लोटस, मोघवई समेत कई अन्य शामिल हैं। जो कर राजस्व इन कार्यक्रमों से मिलेगा, उसे बिजली-पानी व अन्य जरूरी कार्यों में लगाएंगे।
ईमा के अध्यक्ष सब्बास जोसेफ ने कहा है कि दिल्ली ने लाइसेंस की प्रक्रिया आसान की है जिससे यहां इवेंट बढ़ेंगे। अभी तक नोएडा या ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम करते थे तब भी दिल्ली के श्रोता या दर्शक अधिक होते हैं। अब दिल्ली में प्रशंसकों को मौका मिलेगा।
28-29 नवंबर के इस कार्यक्रम में पांच स्टेज पर आर्टिस्ट प्रदर्शन करेंगे। हालांकि पर्यटन मंत्री ने साफ किया कि इस मनोरंजन के लिए सभी को टिकट खरीदना होगा, उन्होंने भी खरीदा है।
दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने दिल्ली पर्यटन विभाग व इवेंट इंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईमा) के साथ समझौता किया है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम में लाइसेंस दिए जाने के अलावा तमाम बड़े टिकट इवेंट का पर्यटन स्थलों पर सरकार प्रचार करेंगी।
इससे न सिर्फ राजधानी में बड़े इवेंट होंगे बल्कि इससे सरकार को मनोरंजन कर और आबकारी से राजस्व मिलेगा। उन्होंने बताया कि ईमा ने वादा किया है कि अगले 6 महीने में राजधानी में 15-20 बड़े इवेंट होंगे।
कपिल मिश्रा ने कहा है कि एआर रहमान का कार्यक्रम होगा। इसमें विदेशी कलाकारों में मार्क रॉनसन, फ्लाइंग लोटस, मोघवई समेत कई अन्य शामिल हैं। जो कर राजस्व इन कार्यक्रमों से मिलेगा, उसे बिजली-पानी व अन्य जरूरी कार्यों में लगाएंगे।
ईमा के अध्यक्ष सब्बास जोसेफ ने कहा है कि दिल्ली ने लाइसेंस की प्रक्रिया आसान की है जिससे यहां इवेंट बढ़ेंगे। अभी तक नोएडा या ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम करते थे तब भी दिल्ली के श्रोता या दर्शक अधिक होते हैं। अब दिल्ली में प्रशंसकों को मौका मिलेगा।