international trade fair in delhi pragati maidan from 14 to 27 November / दिल्ली में कल से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, जानें कैसे मिलेंगे टिकट

Swati
0
प्रगति मैदान में शनिवार (14 नवंबर) से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर भी उपलब्ध होंगे। 19 नवंबर से आम दिनों का टिकट मेट्रो की छह लाइनों के अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के धौलाकुआं स्टेशन पर भी मिलेंगे जबकि 14 नवंबर से बिजनेस क्लास के टिकट दिल्ली मेट्रो के 32 स्टेशनों पर बिकेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) प्रबंधन के मुताबिक, दिल्ली समेत एनसीआर के यात्रियों को मेला देखने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए आम दिनों की टिकट येलो, ब्लू, ग्रीन, रेड व वायलेट लाइन के सभी स्टेशनों पर देने का निर्णय लिया गया है, जोकि 19 से 27 नवंबर तक मिलेंगे। इसके साथ ही कस्टमर केयर जानकारी हासिल की जा सकेगी।


यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी मेला परिसर के अंदर स्मार्ट कार्ड व टोकन की बिक्री के लिए 21 काउंटर खोलने जा रही है। इन काउंटर पर 19 नवंबर से गेट नंबर दस के पास दोपहर 1 से रात 9 बजे तक स्मार्ट कार्ड व टोकन मिलेंगे।

इसके अलावा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन में अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएंगे, ताकि जिन यात्रियों को अन्य स्टेशन पर टिकट नहीं मिला होगा, वे यहां से खरीद सकें। इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्री मेले के गेट नंबर एक और दो पर भी टिकट खरीद सकेंगे। 

आम दिनों की टिकट सभी मेट्रो स्टेशन में उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है ताकि यात्री घर के पास वाले स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने से पहले टिकट खरीद लें। -अनुज दयाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डीएमआरसी

तीन रूटों से मिलेगी डीटीसी बसें
प्रगति मैदान में शनिवार से शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए मेट्रो के साथ डीटीसी भी यात्रियों की सुविधा केलिए स्पेशल बस सेवा शुरू करने जा रही है।

राजधानी के विभिन्न इलाकों से बस सेवा प्रगति मैदान के लिए आईटीओ, मथुरा रोड व रिंग रोड से होकर गुजरेगी। जबकि एनसीआर सेवा के तहत आईएसबीटी कश्मीरी गेट से फरीदाबाद के बीच बस चलेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)