He elderly couple had not instructed the grill in the courtyard / बुजुर्ग दंपति ने हिदायत के बाद भी बरामदे में नहीं लगाया था ग्रिल

Swati
0
बुजुर्ग मनोहर लाल मदान अपने परिवार के साथ जिस तीन मंजिल मकान में रहते थे वह मेन रोड कैप्टन गौड़ मार्ग है। इस मार्ग पर 24 घंटे वाहन चलते हैं।

इस तीन मंजिला मकान में सुरक्षा उपाय बिल्कुल नहीं किए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बरामदे में छोटी सी दीवार को कूदकर आसानी से अंदर घुसा जा सकता है।

इसके बाद एक गेट है और जिस पर छोटा ताला लगा हुआ है। हथौड़ा मारकर इस ताले को आसानी से तोड़ा जा सकता है। अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने दावा किया है कि करीब तीन महीने पहले पुलिसकर्मी पीड़ित दंपति के घर गए थे।

बरामदे में लोहे की ग्रिल लगवाने और सुरक्षा उपाय करने के लिए कहा था। लेकिन ग्रिल लगवाई नहीं गई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

पुलिस अधिकारी यह मान रहे हैं कि इस वारदात में बांग्लादेशी गिरोह का भी हाथ हो सकता है। हालांकि शुक्रवार शाम तक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।

पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।पॉश इलाके ईस्ट ऑफ कैलाश में घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट करने के बाद बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी। बदमाश मेन गेट तोड़कर घर में घुसे थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)