fire at highcourt campus canteen /हाईकोर्ट परिसर की कैंटीन में शॉर्ट सर्किट से आग

Swati
0
हाईकोर्ट परिसर की कैंटीन में मंगलवार को दोपहर शार्ट सर्किट से आग लगने से काफी सामान जल गया। अचानक निकली चिंगारी आग में बदलने से हड़कंप मच गया। 

गनीमत रही कि कैंटीन में रखा सिलेंडर आग की चपेट में आने से बच गया। इसके बाद पहुंची फायर विभाग की दो गाड़ियों ने पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार आग की सूचना दोपहर करीब 11:50 पर आई। पुलिस के पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया जा चुका था। 

उन्होंने बताया कि अनिल कुमार नाम के युवक की कैंटीन में आग लगी थी। आग की चपेट में आने से कैंटीन का सामान व फर्नीचर जले हैं। हालांकि, सिलेंडर और आसपास आग फैलने से पहले काबू पाने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। सेक्टर-3 थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)