Businessman at gun point robbed of placing. /व्यापारी को गन प्वांइट पर रखकर की लूट

Swati
0
थाना सारन की जवाहर कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने दो व्यापारी भाइयों से स्कूटी और पचास हजार रुपये लूट लिए। बृहस्पतिवार सुबह स्कूटी प्याली चौक पर लावारिस हालत में मिली। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

व्यापारी सुरेश जैन सेक्टर-22 में परिवार के साथ रहता है। सुरेश की जवाहर कॉलोनी में एयरफोर्स मोड़ पर किराने की दुकान है। उसका छोटा भाई मुकट जैन भी दुकान पर साथ ही रहता है।

व्यापारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजे दोनों भाई दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। सुरेश स्कूटी चला रहा था, जबकि मुकट बाइक पर था। दोनों दुकान से थोड़ी ही दूरी पर पहुंचे थे तभी दो बाइकों पर पांच बदमाश आए और दोनों को रुकवा लिया।

बाइक से उतर कर बदमाशों ने दोनों भाइयों को घेर लिया। एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर चाभी छीन ली। इसके बाद स्कूटी लेकर फरार हो गए।

व्यापारी के मुताबिक स्कूटी की डिग्गी में पचास हजार रुपये रखे हुए थे। दोनों भाइयों ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

बृहस्पतिवार सुबह व्यापारी की स्कूटी प्याली चौक के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली, लेकिन उसमें से रुपये गायब थे। सुरेश का कहना है कि सभी बदमाश हेल्मेट लगाए हुए थे। इस कारण किसी का भी चेहरा नहीं देख पाए।

पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई, लेकिन बदमाशों के चेहरे नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है, जिसे यह पता था कि व्यापारी ने स्कूटी डिग्गी में रुपये रखे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)