BJP and MLA fight over Singhal's tribute./सिंघ्‍ाल की श्रृद्धांजलि पर विधानसभा में भिड़े विधायक

Swati
0
दिल्ली विधानसभा में आज उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब विहिप नेता अशोक सिंघ्‍ाल को श्रृद्धांजलि देने को लेकर आप और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गये।

विधानसभा में आप ‍विधायक अमानतुल्लाह और भाजपा विधायक ओपी शर्मा के बीच जोरदार बहस हुई। विधायकों ने एक दूसरे को आपत्तिजनक शब्द भी कहे।

अमानतुल्लाह ने अशोक सिंघ्‍ाल को देश को बांटने वाला और कत्लेआम करार देने वाला नेता करार दिया। साथ ही कहा कि देश में दंगा भड़काने का काम अशोक सिंघ्‍ाल ने किया।

दरअसल भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली विधानसभा में विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघ्‍ाल को श्रृद्धांजलि देने की बात कही। जिसका आप विधायक अमानतुल्लाह ने विरोध किया।

उनके मुताबिक ऐसे व्यक्ति को विधानसभा में श्रृद्धांजलि नहीं देनी चाहिए जिसका देश के लिए कोई योगदान न हो। दोनों विधायकों के हंगामे के बीच अमानतुल्लाह ने भाजपा नेताओं को लेकर कड़े शब्दों का प्रयोग किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक विधानसभा में महात्मा गांधी की तस्वीर के भी खिलाफ हैं। वे गांधी के हत्यारों को सम्मानित करते हैं। ओपी शर्मा का विरोध करते हुए अमानतुल्लाह ने सिंहल को 1992 और 93 के मामलों में दोषी और आरोपी बताया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)