दहेज न मिलने पर विवाहिताओं को घर से निकाला / After married brought out of the house due to dowry.

Swati
0
ससुरालियों ने दहेज न मिलने पर विवाहिताओं को घर से निकाल दिया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच विवाहिताओं ने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुटी है।

पहले मामले में महिला थाने में बल्लभगढ़ के पथवारी मंदिर के पास रहने वाली सुरुचि ने शिकायत दी है। इसमें बताया कि 8 फरवरी 2013 को उसकी शादी रोहतक के तिलक नगर निवासी दीपक मलिक से हुई थी।

आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति दीपक, सास इंद्रावती, देवर रोहित, व पति का दोस्त उसे प्रताड़ित करने लगे और जान से मारने की धमकी देते थे।

दूसरे मामले में थाना सेक्टर-7 में सेक्टर-3 निवासी सुमन पुलिस को बताया कि उसकी शादी जनवरी 2014 को गुड़गांव के खरखरी गांव निवाीस मनोज कुमार से हुई थी।

आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मनोज कुमार, ससुर लालचंद, सास प्रेमवती और जेठ सतीश व जेठानी ममता उसके साथ मारपीट करते थे और दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी देते थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)