This tweet has truth of woman's relationship with Kumar Vishwas /इस ट्वीट में है विश्वास और महिला के संबंधों का सच

Swati
0
महिला द्वारा कुमार विश्वास पर छेड़खानी करने के आरोपों के मामले में नया मोड़ आता नजर आ रहा है। अब तक जहां कुमार विश्वास इसे साजिश करार देकर भाजपा पर हमला कर रहे थे।

वहीं अब वे अपने तर्क को साबित करने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि कुमार विश्वास की सक्रियता सोशल साइट्स पर ज्यादा और जमीनी स्तर पर कम नजर आ रही है।

गौरतलब है कि महिला ने कुमार पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने घटनास्थल लीला होटल बताया है। लीला होटल सरोजनी नगर थाना इलाके में आता है।

महिला ने पांच अगस्त को चाणक्यपुरी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुमार विश्वास ने लीला होटल में उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
से में अब आप के वरिष्ठ नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी इनसाइडर के एक ट्विट को रि-ट्विट किया है। जिसके हवाले से कुमार विश्वास छेड़छाड़ के मामले पर शाजिया इल्मी की ओर इशारा कर रहे हैं।

इस ट्विट के मुताबिक कुमार विश्वास और दिल्ली महिला आयोग की छवि खराब करने के पीछे शाजिया इल्मी का आइडिया है। हालांकि कुमार लिख चुके हैं कि इस मामले की स्क्रिप्ट कहीं और लिखी जा रही है।

गौरतलब है शाजिया इल्मी आम आदमी पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं। जबकि दिल्ली महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आप नेता नवीन जयहिंद की पत्नी है।

इतना ही नहीं कुमार विश्वास ने आप विधायक अलका लांबा पर हुए हमले का जिम्मेदार बीजेपी को बताया है। कुमार ने ट्विट करते हुए पीएम मोदी को जिल्लेसुभानी कहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)