sjantsharma is on twitter top trend / आशाराम भक्त होने के वजह से मिली इशांत शर्मा को यह उपलब्धि!

Swati
0
दिल्ली के क्रिकेटर इशांत शर्मा अपनी एक उपलब्धि को लेकर पिलहाल चर्चा में होने के साथ ही ट्वीटर के टॉप ट्रेंड में भी बने हुए हैं।

असल में शुक्रवार को श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ खेलते हुए इशांत ने शानदार बॉलिंग करते हुए पांच विकेट चटकाए।

इस उपलब्धि के तुरंत बाद ही वह ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड में आ गए और उनके प्रशंसकों ने बधाइयों का तांता लगा दिया।

कुछ लोगों ने इस मौके पर उनसे मस्ती करने का मौका भी नहीं गंवाया और इशांत शर्मा की इस उपलब्धि में आशाराम बापू को भी शामिल कर दिया।
एक प्रशंसक ने इशांत की इस उप‌लब्धि को आशाराम का भक्त होने के साथ जोड़ते हुए लिखा कि #shantsharma आशाराम बापू के सत्संग में आकर मुझे शारीरिक और मानसिक आरोग्यता प्राप्त हुई और मेरा चहुमुखी विकास हुआ।

बता दें कि 2009 में टीम इंडिया में सलेक्‍शन के बाद इशांत शर्मा ने अपने परिवार के साथ एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने खुद को आशाराम का भक्त बताया था।

उस वक्त उनके गले में आशाराम बापू का लॉकेट भी था। इस इंटरव्यू में उनकी बहन ने भी माना था कि बापू की कृपा से ही टीम इंडिया में उनका सलेक्‍शन हो सका था।

बता दें कि तथाकथित धर्मगुरु आशाराम बापू फिलहाल रेप के आरोप में जेल में हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)