बिजली विभाग से सचिन दत्ता उर्फ सच्चिदानंद गिरि की कोठी में बिजली कनेक्शन काटने की हुई कार्रवाई की रिपोर्ट गायब हो गई है। विजलेंस इंस्पेक्टर अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिए जाने की बात कह रहे हैं, वहीं अधिकारी रिपोर्ट नहीं मिलने की पुष्टि कर रहे हैं।
7 अगस्त को सेक्टर- 41 के सी ब्लॉक स्थित कोठी से बिजली का कनेक्शन बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने काट दिया था। कोठी में सचिन दत्ता और उसके पिता राजेंद्र कुमार दत्ता रहते हैं।
राजेंद्र कुमार बिजली विभाग से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्हें फिक्स चार्ज पर पांच किलोवाट बिजली खपत करने की सुविधा प्राप्त है।
7 अगस्त को कोठी में बाहर से निरीक्षण पर ज्यादा लोड इस्तेमाल की पुष्टि होने पर विजलेंस टीम ने बिजली का कनेक्शन काट दिया था। इसके बाद आगे की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई, जिसमें जुर्माने का नोटिस शामिल है।
विजलेंस इंस्पेक्टर तेजेंद्र सिंह अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दिए जाने की बात कह रहे हैं, वहीं अधीक्षण अभियंता मुकुल सिंघल रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने इस मामले में शासन स्तर से किसी तरह के दबाव से भी इंकार किया है।
