Police arrested with illegal arms punk./ पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़ा बदमाश

Swati
0
अपराध शाखा तीन की टीम ने बुधवार की रात को गश्त के दौरान एक युवक को दो पिस्तौल व छह कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान सोनू उर्फ� मुल्ला निवासी खाड़सा के रूप में की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त हथियार उसने राजस्थान के किसी व्यक्ति से लिए थे।

वहीं एक अन्य घटना में शहर में लूट व वाहन चोरी के आरोप में दो बदमाशों को अपराध शाखा-2 ने बृहस्पतिवार शाम महाराणा प्रताप चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान पिनगवां निवासी जमील और पुन्हाना निवासी अशफाक के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात बाइक व दो कारों को पुन्हाना से बरामद किया।

आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के दौरान सदर थाना क्षेत्र में राहगीर से लूट समेत दस मामलों का खुलासा हुआ है।

आरोपियों से बरामद किए गए वाहन डीएलएफ फेज वन, उद्योग विहार , सदर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोजाना बस में सवार होकर मेवात से गुड़गांव आते थे।

यहां वे दिनभर घूमने व रेकी के बाद लौट जाते थे। बाद में मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे। 

छानबीन में पता चला कि आरोपी चोरी करने वाले वाहनों की खपत दलाल के माध्यम से राजस्थान क्षेत्र में करते थे।
जहां गाड़ियों के पहुंचते ही उन्हें काट दिया जाता था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)