Neighbors looked into the flat then sped their senses / पड़ोसियों ने जब फ्लैट में झांका तो उनके होश उड़ गए

Swati
1 minute read
0
मयूर विहार फेज-2 में शनिवार को बुजुर्ग महिला का शव सड़ी-गली हालत में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। मृतका की शिनाख्त बेबी जेम्स (80) के रूप हुई।

महिला की बेटी विदेश में रहती है, जबकि बेटा एक नामी न्यूज एजेंसी में दिल्ली से बाहर नौकरी करता है। पांडव नगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एलबीएस मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में महिला की मौत स्वाभाविक लग रही है।

पुलिस के मुताबिक बच्चों के बाहर रहने की वजह से बेबी जेम्स पॉकेट-1, 62-डी, मयूर विहार फेज-2 में अकेली ही रहती थीं। शनिवार को उनके एक रिश्तेदार ने बेबी को फोन किया।

काफी देर कॉल करने के बाद भी जब उनका नंबर नहीं उठा तो उन्होंने महिला के बेटे को सूचना दी। बेटे की सूचना पर पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो बेबी फर्श पर मृत पड़ी थीं।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना बेबी के बेटे और बेटी को दे दी गई। सोमवार को उनके आने के बाद बेबी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)