आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने आई छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा पर दोस्ती का दबाव बनाते हुए हाथ मिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर भाई और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें दोस्त का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला का केस दर्ज किया है।
घटना 28 जुलाई की है। बोहर निवासी एक छात्रा आईटीआई में अपने भाई और भाई के दोस्त के साथ एडमिशन के लिए आई थी। छात्रा के भाई ने बताया कि वह प्रिंसीपल के कमरे में गए थे। कुछ देर बाद पढ़ाई के दस्तावेजों की फोटो कापी करवाने के लिए छात्रा का भाई और उसका दोस्त दुकान पर चले गए। जब लौटे तो तीन-चार युवक बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे।
विरोध पर आरोपियों ने धक्का दे दिया। मामला बढ़ गया। इसके बाद एक युवक ने छात्रा के भाई के दोस्त सुखबीर की जांघ और कूल्हे में चाकू से वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
�
भाई के पीछे भी दौड़े चाकू लेकर: आरोपियों ने जब सुखबीर पर हमला किया तो वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी छात्रा के भाई पर भी हमला करने के लिए दौड़े। छात्रा के भाई ने बताया कि उसने सुखबीर पर हमला होने के बाद नीचे की तरफ भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपियों ने सीढ़ियों तक छात्रा के भाई का पीछा किया।
यहां पढ़ना है तो दोस्ती करनी पड़ेगी: छेड़खानी को लेकर आरोपियों के दिमाग से पुलिस और परिजनों का डर बिल्कुल खत्म हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छात्रा का भाई भी उसके साथ होने पर आरोपियों ने छेड़खानी कर दी। छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी उसकी बहन से कह रहे थे कि यहां पढ़ना है तो दोस्ती करने पड़ेगी। जबरन उससे हाथ मिलाने का प्रयास कर रहे थे।
पीजीआई में भर्ती सुखबीर की हमले के बाद आंत बाहर निकल गई थी। इसके बाद डॉक्टरों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा। सुखबीर को पेट में 16 और जांघ में करीब 15 टांके आए है।
तीन दिन बाद बयान दर्ज, फिर भी खाली हाथ पुलिस: वहीं, पुलिस ने घटना के करीब तीन दिन बाद परिजनों के बयान लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। मगर अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी है कि हमलावर कौन थे। इतना ही नहीं सुखबीर पर जानलेवा हमला होने के बावजूद पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ व मारपीट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि अभी तक आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
प्रदीप दहिया, प्रिंसिपल, राजकीय मॉडल आईटीआई ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। सभी आरोपी कॉलेज से बाहर के बताए है।
जिसमें दोस्त का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला का केस दर्ज किया है।
घटना 28 जुलाई की है। बोहर निवासी एक छात्रा आईटीआई में अपने भाई और भाई के दोस्त के साथ एडमिशन के लिए आई थी। छात्रा के भाई ने बताया कि वह प्रिंसीपल के कमरे में गए थे। कुछ देर बाद पढ़ाई के दस्तावेजों की फोटो कापी करवाने के लिए छात्रा का भाई और उसका दोस्त दुकान पर चले गए। जब लौटे तो तीन-चार युवक बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे।
विरोध पर आरोपियों ने धक्का दे दिया। मामला बढ़ गया। इसके बाद एक युवक ने छात्रा के भाई के दोस्त सुखबीर की जांघ और कूल्हे में चाकू से वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
�
भाई के पीछे भी दौड़े चाकू लेकर: आरोपियों ने जब सुखबीर पर हमला किया तो वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी छात्रा के भाई पर भी हमला करने के लिए दौड़े। छात्रा के भाई ने बताया कि उसने सुखबीर पर हमला होने के बाद नीचे की तरफ भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपियों ने सीढ़ियों तक छात्रा के भाई का पीछा किया।
यहां पढ़ना है तो दोस्ती करनी पड़ेगी: छेड़खानी को लेकर आरोपियों के दिमाग से पुलिस और परिजनों का डर बिल्कुल खत्म हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छात्रा का भाई भी उसके साथ होने पर आरोपियों ने छेड़खानी कर दी। छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी उसकी बहन से कह रहे थे कि यहां पढ़ना है तो दोस्ती करने पड़ेगी। जबरन उससे हाथ मिलाने का प्रयास कर रहे थे।
पीजीआई में भर्ती सुखबीर की हमले के बाद आंत बाहर निकल गई थी। इसके बाद डॉक्टरों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा। सुखबीर को पेट में 16 और जांघ में करीब 15 टांके आए है।
तीन दिन बाद बयान दर्ज, फिर भी खाली हाथ पुलिस: वहीं, पुलिस ने घटना के करीब तीन दिन बाद परिजनों के बयान लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। मगर अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी है कि हमलावर कौन थे। इतना ही नहीं सुखबीर पर जानलेवा हमला होने के बावजूद पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ व मारपीट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि अभी तक आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
प्रदीप दहिया, प्रिंसिपल, राजकीय मॉडल आईटीआई ने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। सभी आरोपी कॉलेज से बाहर के बताए है।
