Lashkar terrorist Naved polygraph test will here today / लश्कर आतंकी नावेद का आज यहां होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

Swati
0
लश्कर आतंकी नावेद याकूब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज लोधी रोड स्थित सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) में होगा। विशेष एनआईए कोर्ट ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी।

फिलहाल वह 25 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में है। पटियाला हाउस अदालत के जिला न्यायाधीश अमरनाथ ने अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि केस के हालात व तथ्यों के मद्देनजर आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराना जरूरी है।

सीएफएसएल में सुबह करीब 11 बजे नावेद का टेस्ट होगा। ऊधमपुर से गिरफ्तार आतंकी को सोमवार को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। उसे सरकार की ओर से मुहैया करवाया गया वकील भी मौजूद था।

आवेदन पर बहस करते हुए एजेंसी के वकील ने कहा कि वह कई अहम सवालों के जवाब नहीं दे रहा ताकि जांच की दिशा भटक जाए। उसकी पूरी साजिश और कश्मीर में उसके साथियों का पता लगाने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराना जरूरी है।

एजेंसी ने यह भी कहा कि खुद नावेद ने उर्दू में लिखित तौर पर टेस्ट की सहमति दी है। बता दें कि ऊधमपुर हाईवे पर बीएसएफ की बस पर 5 अगस्त 2015 को हमला करने के बाद नावेद व उसके साथी नोमान ने दो जवानों को मार दिया था।

इस हमले में चौदह जवान घायल हो गए थे। हमले के बाद नावेद ने जिन ग्रामीणों को बंधक बनाया उन्हीं में से दो ने उसे पकड़ लिया था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)