Incident in amritsar, woman dead from vulnerable high voltage wire / युवक को करंट से बचाती महिला का गला कटा, मौत

Swati
0
पंजाब के अमृतसर में तरनतारन रोड खालसा नगर में 22 साल के गुरविंदर सिंह उर्फ गोल्डी को करंट से बचाने की कोशिश में 45 वर्षीय स्वर्ण कौर का गला हाई-वोल्टेज तार से कट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

करंट लगने से गोल्डी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने तरनतारन रोड पर बने रेलवे फाटक पर जाम लगा दिया और सड़क-रेल यातायात को ठप कर दिया। जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख ने पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया।

जानकारी के मुताबिक खालसा नगर इलाके में घरों के ऊपर से हाई-वोल्टेज तार गुजरते हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे गोल्डी अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला कि अचानक ऊपर से एक तार टूटकर उस पर आ गिरा। गोल्डी करंट लगने से तड़पने लगा।

यह देख पड़ोस में रहने वाली स्वर्ण कौर डंडा लेकर भागी आई और उन्होंने तार को हटाने का प्रयास किया। वह गोल्डी को तार से छुड़वाने में सफल भी हो गई, लेकिन अचानक से वही तार उनके अपने गले पर आ गिरा। करंट इतना तेज था कि स्वर्ण कौर का गले ही कट गया।

स्वर्ण कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास के लोगों ने तुरंत बिजली घर को सूचना देकर करंट बंद करवाया और गोल्डी को अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद इलाके के लोग रोष में आ गए।

इलाका निवासी संतोख सिंह, हरभजन सिंह, जरनैल सिंह आदि ने कहा कि इलाके में हाई वोल्टेज तार डाले गए हैं, जो हमेशा ही ढीले रहते हैं। कई बार बिजली विभाग को शिकायत देकर इन्हें ठीक करने के बारे में कहा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हादसा बिजली विभाग की गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई का नतीजा है। इस मोहल्ले के कुलवंत सिंह की करीब 15 दिन पहले इन्हीं तार से करंट लगने से मौत हो गई थी।

लगातार हो रहे इन हादसों के कारण उन्हें मजबूरन जाम लगाना पड़ा है। वहीं जाम की सूचना मिलने पर विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया भी पहुंचे और पुख्ता कार्रवाई करवाने का आश्वासन देकर 15 मिनट में चलते बने।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)