खुर्जा जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसके होने वाले पति ने बिचौलियों के जरिए गाजियाबाद में मिलने के बहाने बुलाकर रेप किया और शादी से इनकार कर अगले दिन गांव के बाहर छुड़वा दिया।
रेप और शादी से इनकार से आहत युवती ने अगले दिन खुद पर केरोसीन उड़ेल कर आग लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके अंतिम संस्कार के बाद पिता ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन जंक्शन चौकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
दो दिन बाद मामला एसएचओ तक पहुंचा तो उन्होंने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाते हुए जांच के बाद कार्रवाई के करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीड़िता के परिवार ने आरोपियों पर धमकाने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता की तहरीर के मुताबिक गाजियाबाद के विजयनगर निवासी एक युवक की गांव में ननिहाल है। आठ महीने पूर्व गांव निवासी तीन लोगों ने उसकी बेटी की शादी उससे तय कराई थी।
आरोप है कि अगस्त को शादी तय कराने वाले बिचौलिए बेटी को उसके होने वाले पति से मिलवाने गाजियाबाद ले गए और 5 अगस्त को गांव के बाहर छोड़ कर चले गए।
घर लौटकर बेटी ने मंगेतर पर रेप करने और फिर इनकार करने की बात बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि जब वे कुछ समझ पाते युवती ने 6 अगस्त को सुबह दस बजे केरोसीन उड़ेलकर खुद को आग लगा ली।
उसकी मौत होने पर परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। युवती के पिता ने 07 अगस्त को जंक्शन पुलिस चौकी में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
रविवार को मामला संज्ञान में लाए जाने पर एसएचओ खुर्जा आरके शर्मा ने जंक्शन चौकी इंचार्ज राकेश कुमार को तलब कर फटकार लगाई और तहरीर पर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोप है कि बेटी की मौत के बाद दबंग बिचौलिए और युवक के परिजन पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
एसएचओ के मुताबिक जंक्शन चौकी इंचार्ज ने शादी का झांसा देकर रेप और शादी से इनकार करने पर युवती द्धारा आत्मदाह कर जान देने की शिकायत आने की पुष्टि की है। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद तहरीर दी है। चौकी इचांर्ज को जांच कर युवक को थाने बुला कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।